Manipur News : SP ऑफिस पर 400 लोगों ने बोला धावा, सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 3 की मौत

Manipur News : मणिपुर में गुरुवार देर रात एक बार फिर से हिंसा भड़क गई। एक अधिकारी ने बताया कि चुराचांदपुर में गुरुवार रात करीब 400 लोगों ने एसपी और डीसी ऑफिस पर धावा बोल दिया।

इंफाल। Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के कारण वहां की स्थिति नाजुक बनी हुई है। राज्य में गुरुवार को एक बार फिर से हिंसा भड़क गई, जिससे वहां की स्थिति खराब हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि चुराचांदपुर में गुरुवार रात करीब 400 लोगों ने एसपी और डीसी ऑफिस पर धावा बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने सरकारी परिसर में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ भी की।

झड़प में 3 व्यक्ति की मौत
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को आंदोलनकारियों ने जला दिया। अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों लोग कार्यालय के कमरों में घुस गए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ झड़प में 3 व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

मणिपुर पुलिस ने क्या कहा?
इससे पहले मणिपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स में कहा कि लगभग 300-400 की संख्या में भीड़ ने एसपी कार्यालय पर धावा बोलने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। पोस्ट में कहा गया कि सुरक्षा बल आंसू गैस चलाकर प्रदर्शनकारियों को उचित जवाब दे रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

क्या है पूरा मामला?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने कुकी समुदाय के हेड कांस्टेबल को हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेश विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में वायरल होने के तुरंत बाद शाम करीब 7.40 बजे चुराचांदपुर एसपी कार्यालय के सामने भीड़ जुट गई। भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव किया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बल हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

30 से ज्यादा लोग घायल
पुलिस की ओर बताया गया है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया गया है। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई आंसू गैस के गोले दागे। इस पूरी हिंसा में एक व्यक्ति के मौत की खबर है। वहीं, 30 ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews