40 हजार मेट्रो यात्रियों को मिलेगा लाभ, अब UPI से कर सकेंगे टिकट का भुगतान
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/08/metro.png)
दिल्ली। (Noida Metro) नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। यानी अब इस रूट पर चलने वाले मेट्रो यात्रियों के पास टिकट लेने के तीन विकल्प मौजूद होंगे। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर कर यात्रा की टिकट खरीद सकते हैं ।
21 स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
मेट्रो यात्री अब टिकट काउंटर और स्मार्ट कार्ड के अलावा मोबाइल एप आधारित क्यूआर बेस्ड टिकट के सिस्टम से भी यात्रा कर सकेंगे। UPI से भुगतान की सुविधा से इस रूट पर सफर करने वाले 40 हजार मेट्रो यात्रियों को फायदा मिलेगा। यात्री नॉएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच पड़ने वाले सभी 21 स्टेशन पर इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. इस रूट पर अभी तक नकद और डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी। जबकि NMRC पहले से ही मोबाइल ऐप की सुविधा दे रहा है। इसमें ऐप में क्यूआर कोड है, जिसका इस्तेमाल प्रवेश-निकासी में कर सकते हैं। इसकी सहायता से यात्री घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग के बाद 30 मिनट के अंदर संबंधित स्टेशन पर पहुंचना होगा और वहां पर स्कैन पर फोन के क्यूआर कोड को दिखाना होगा।
ऐसे कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल
ग्रेटर नॉइड मेट्रो के सभी स्टेशनों पर UPI बेस्ड पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्री अपने स्मार्टफोन से UPI समर्थित मोबाइल ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे या भीम ऐप आदि का इस्तेमाल कर क्यूआर टिकट खरीद सकेंगे। इसके अलावा अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकेंगे।