Lok Sabha Election 2024 : दोपहर एक बजे तक 40.09% वोटिंग, बिहार में सबसे कम मतदान, हिमाचल और बंगाल आगे

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान है। चार जून को मतणना होगी।
Lok Sabha Election 2024 के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। चार जून को मतणना होगी। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।
ओडिशा में 1 बजे तक 37.64% मतदान
Odisha Assembly Voting : ओडिशा में राज्य विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 37.64% मतदान हुआ।
दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी वोटिंग
LIVE Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।
राज्यवार मतदान प्रतिशत
यूपी 39.31
ओडिशा 37.64
चंडीगढ़ 40.14
झारखंड 46.80
पंजाब 37.80
पश्चिम बंगाल 45.07
बिहार 35.65
हिमाचल प्रदेश 48.63
अभिनेत्री समायरा संधू ने डाला वोट
अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ की स्टेट आइकन समायरा संधू चंडीगढ़ में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाती हुईं समायरा।
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का कहना है, मैंने उन्हें 3 महीने पहले बता दिया था कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती हूं। लोग मुझे अगले 10 साल तक याद रखेंगे। मैं चंडीगढ़ में रह रही थी और हर किसी के लिए पूरी तरह से सुलभ थी।
टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, एक व्यक्ति गंभीर
पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैनिंग में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में पथराव में एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है।
Lok Sabha Chunav 2024 मतदान करने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, इनके(भाजपा) 10 साल के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ा है। लोगों के दिल में काफी रोष है और लोग चाहते हैं कि एक ऐसी सरकार बने जो देश और प्रदेश को भी विकास की ओर ले जाए।
Lok Sabha Chunav 2024 पश्चिम बंगाल। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नन सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़ी हैं।