MP NEWS: ड्यूटी के समय नदारत पाए गए 4 शिक्षक और एक सहायक ग्रेड-3 निलंबित, 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना जानकारी के नदारत रहने वाले 4 शिक्षकों और एक सहायक ग्रेड तीन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसके साथ ही दो आउटसोर्स ऑपरेटरों की सेवा समाप्त के निर्देश दिए गए है। दरअसल, स्कूल निरीक्षण के दौरान स्टाफ नदारद मिला था। जिसके बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने रुनाहा नजीराबाद, सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर स्टाफ स्कूल से नदारद मिला।
स्टाफ नहीं मिलने के बाद कलेक्टर ने 4 शिक्षक और 1 सहायक ग्रेड तीन को निलंबित कर दिया, जबकि 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही 2 आउटसोर्स ऑपरेटरों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए है।