Uttarakhand Landslide : लैंडस्लाइड का कहर, उत्तराखंड में मासूम बच्चे सहित 4 की मौत
2 years ago
Uttarakhand Landslide : उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को हुई लैंडस्लाइड में चार महीने के बच्चे समेत चार की मौत हो गई। इनके शव गाड़ी से निकाले गए, जो मलबे में दब गई थी। टिहरी SP नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। मलबा जमा होने के कारण नई टिहरी-चंबा रोड बंद हो गई थी।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर हिमाचल में भी अगले 96 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अब तक की बारिश से 8,099 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है।