Raipur Crime News :पुरानी बस्ती थाना इलाके की घटना,युवक को चाकू दिखा लूट के कोशिश करते 4 बदमाश

Raipur Crime New :
Raipur Crime New :रविवार सोमवार की दरम्यानी रात पुरानी बस्ती इलाके में एक युवक का Raipur Crime News रास्ता रोक बदमाशों ने शराब के लिए चाकू दिखा पैसा मांग पिटाई की। बमुश्किल युवक वहां से घर भागा।
गोपिया पारा निवासी देवाशीष पटेल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह उक्त रात नालंदा लाइब्रेरी से अध्ययन कर 12 बजे मोटरसायकल से घर लौट रहा था। कि बंधवापारा के पास पटेल को चार युवकों ने रोक लिया। उससे जबरन पैसा लेने जेब में हाथ डाले। प्रतिरोध करने पर मारा पीटा एवं चाकू मारने की धमकी दी। तब उसने बचाव हेतु आवाज लगाई जिस पर कुछ लोग नजर आए तो बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। पटेल किसी तरह भाग कर घर पहुंचा। एवं बाद में पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
(लेखक डॉ. विजय)