Wed. Jul 2nd, 2025

भारत को अति आत्मविश्वास से बचना होगा …!

आस्ट्रेलिया से 3 वन डे मैचों की सीरीज 22 से

रायपुर। एशिया कप में शानदार- यादगार जीत दर्ज करने के बाद- विश्व कप के पूर्व भारत को एक और परीक्षा से गुजरना है। 22 सितंबर से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन डे मैचों की सीरीज घर पर खेलेगा।

India Vs Australia head to head records in ODI Sachin Tendulkar ind vs aus odi Most Runs and Most wickets Brett Lee - IND vs AUS ODI Head to Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत क्रमशः 22 को मोहाली, 24 को इंदौर, एवं 27 को राजकोट में भिड़ेगी। भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है लिहाजा वह एक ओर अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे रही है तो दूसरी ओर अन्य को मौका दे परख रही है। इसी क्रम में आप पहले 2 वन डे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली। हार्दिक पटेल, कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। हालांकि ऐसा रणनीति के तहत भी हो सकता है।

Ind Vs Aus First ODI 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां होंगे वनडे मैच, चेक करें पूरा शेड्यूल, टीम और मैदान | Zee Business Hindi

बहरहाल प्रारंभिक दो मैचों में कप्तानी के एल राहुल करेंगे। रविंद्र जडेजा उप कप्तान होंगे। उधर सफलतम गेंदबाज अश्विन रविचंद्रन की वापसी हो रही है। वह भी 18 माह बाद वन डे में। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल एवं दीगर कुछ मैचों में पीठ में जकड़न के चलते नहीं खेल पाए श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीनों वन डे खेलेंगे। जबकि चोटिल अक्षर पटेल तीसरे वन डे में उतरेंगे। तीसरे वन डे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पटेल, कुलदीप यादव की वापसी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन तीन मैचों की सीरीज में जीत कम विश्व कप पूर्व हाथ साफ करना (तैयारी) अभ्यास चाहेंगे। दोनों टीमों के खिलाड़ी।

भारतीय टीम ने बेशक एशिया कप में शानदार-यादगार जीत हासिल की है। पर अति आत्मविश्वास से बचना होगा। ध्यान रहे श्रीलंकाई कप्तान ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गलत फैसला किया था। जिसको लेकर क्रिकेट के जानकारों को हैरानी हुई। क्योंकि मैच पूर्व हुई में बारिश ने गेंदबाज बुमराह, मोहम्मद सीराज, हार्दिक के लिए बूस्टर का काम किया। अगर भारत पहले खेलता तो शायद मैच कुछ अलग होता- भले ही भारत जीत जाता पर श्रीलंका की घर में दुर्दशा का शिकार नहीं बनता। हो सकता है कि उसके भी तेज गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों सरीखा प्रदर्शन करते। खैर ! एशिया कप अपने जेब में रखे भारत को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहना होगा। कंगारू बेहद चालाक होते हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author