Train Cancel : 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी इंदौर-पटना, प्रयागराज, वाराणसी एक्सप्रेस सहित 38 ट्रेनें

Train Cancel: नई ब्रॉडगेज लाइन के चलते लगा ब्लाक, संत हिरदाराम नगर से जाने वाली 38 ट्रेन हुई कैंसिल, 2 का बदला रूट

Train Cancel: अगर आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने मध्य प्रदेश में संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग और भोपाल मंडल में रामगंज मंडी-भोपाल के मध्य नई ब्रॉडगेज रेल लाइन के काम के चलते 38 गाड़ियों को रद्द किया है। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग काम के चलते 38 ट्रेनों को प्रारंभिक स्थान से रद्द किया गया हैं, जबकि कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है।

बता दें कि बीते कई दिनों से रेलवे विकास के काम लगातार जारी है। इसके चलते नए रूट तैयार करने के लिए, नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए काम हो रहे हैं। इसके चलते संत हिरदाराम नगर से नई ब्रॉडगेज लाइन डाली जाएगी। इसके लिए ब्लाक लगाया गया है। जिससे ट्रेनें रद्द हुई है। जानिए इन ट्रेनों की लिस्ट को।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

-गाड़ी संख्या 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने सोर्स स्टेशन से कैंसल रहेगी।

-वहीं इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20413-14 28, 29 दिसंबर, दो, तीन जनवरी एवं चार, पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-ट्रेन फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस (20973-74) 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

-नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22175-76 ) 28, 29 दिसंबर फिर 4 और 5 जनवरी 2024 को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल रहेगी।

-इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313-14) एक जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को अपने इंदौर और पटना से रद्द रहेगी।

-इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321-22) 30 दिसंबर और एक जनवरी को अपने इंदौर स्टेशन से तो वहीं, 19322 पटना से कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन 11703 रीवा से डा. अंबेडकर नगर को चलने वाली रीवा एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 31 दिसंबर, दो जनवरी और चार जनवरी को रीवा से कैंसिल रहेगी।

-डा. अंबेडकर नगर से रीवा को चलने वाली 11704 रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, एक जनवरी, तीन जनवरी और पांच जनवरी को सोर्स स्टेशन से रद्द किया गया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami