Parliament : विपक्ष के कई और सांसद निलंबित, अधीर रंजन चौधरी समेत लोकसभा से 33 सांसद हुए सस्पेंड

Winter Session of Parliament News : हंगामे के कारण लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निलंबित कर दिया गया है।
Winter Session of Parliament News : संसद के शीतकालीन सत्र में आज हंगामे के आसार हैं। दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में खूब गहमा-गहमी रह सकती है। वहीं संसद में घुसपैठ की घटना के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे संसद परिसर में सुरक्षाकर्मी गश्त करते दिख रहे हैं। वाहनों की जांच भी बढ़ा दी गई है।
लोकसभा से कुल 33 सांसद निलंबित किए गए
लोकसभा से आज कई और सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया।