नगरनार स्टील प्लांट बस्तर : नगरनार स्टील प्लांट बस्तर समेत छत्तीसगढ़ की युवाओं हेतु अवसर लाया

नगरनार स्टील प्लांट बस्तर :
नगरनार स्टील प्लांट बस्तर : दर्जनों परिक्षेत्रों में संभावना
नगरनार स्टील प्लांट बस्तर : रायपुर। देश के दूसरे सबसे बड़े बस्तर में स्थापित स्टील प्लांट नगरनार को नगरनार स्टील प्लांट बस्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्र को समर्पित करते हुए 27 हजार करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात बस्तर को दी। जो बस्तर का कायाकल्प कर सकती है।
27 हजार करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात बस्तर को दी
बस्तर के शिक्षित-अशिक्षित दोनों प्रकार के युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। प्लांट के शुरू होने से अन्य पूरक कंपनियां भी यहां कार्य शुरू करेगी। तकरीबन 30 हजार छत्तीसगढ़िया लोगों को नौकरी, काम-धंधा मिलने की संभावना विशेषज्ञ जता रहें हैं।
30 हजार छत्तीसगढ़िया लोगों को नौकरी, काम-धंधा मिलने की संभावना
बस्तर को युवा वर्ग को नगरनार स्टील प्लांट एवं अन्य कंपनियों में रोजगार तलाशने के पूर्व एक बार भिलाई स्टील प्लांट समेत भिलाई नगर, दुर्ग शहर का भ्रमण कर लेना चाहिए। भिलाई नगर छत्तीसगढ़ राज्य बनने की पूर्व विकसित हो चुका है। और दर्जनों मामलों में तो यह रायपुर, बिलासपुर से अग्रणी है। प्लांट लगने के बाद यहां की तीन पीढ़ी प्लांट में काम पाने के साथ अन्य क्षेत्रों में अच्छा रोजगार कर रही हैं। यहां के युवा आज देश के अन्य महानगरों, नगरों में जाकर अपनी सेवा दे अच्छा आय अर्जन करते हुए अच्छी जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। मेहनतकशों ने स्वरोजगार अपना कर भी भिलाई नगर में अच्छा मुकाम पाया है। यहां के लोगों ने प्लांट लगने के बाद सरकारों का मुंह नहीं ताका। बल्कि खुद जुट गए और लक्षित मुकाम प्राप्त किया।
नगरनार स्टील प्लांट बस्तर का कायाकल्प
आश्चर्य नहीं होगा अगर दो-तीन दशक बाद नगरनार, बस्तर भी भलाई के तर्ज पर उन्नत हो चुका होगा। भिलाई का भ्रमण करते हुए वहां की लोगों से चर्चा कर आगे होने वाले कायाकल्प की एक अवधारणा बनाई जा सकती है। रेलवे लाइन भी अच्छी मददगार होगी कंपनिया नगरनार से निवेश करेंगी। खैर ! कुल मिलाकर केंद्र ने गेंद अब बस्तर वासियों के पाले में डाल दी है। देखना होगा कि वे कैसा खेल खेलते हैं। संभावना- अवसर के द्वार बस्तरियों, छत्तीसगढ़ वासियों के लिए नगरनार एवं आसपास खुल गए हैं। शिक्षा, ऑटोमोबाइल, व्यापार, इलेक्ट्रॉनिक, परिवहन सेवा, होटल, खेल, कोचिंग, रियल स्टेट, हाट-बाजार, खेल, सिनेमा, गीत-संगीत, फाइनेंस आदि दर्जनों क्षेत्रों में।
(लेखक डॉ. विजय )