Sat. Apr 26th, 2025

Ahmedabad Building Collapses : अहमदाबाद में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, हादसे में एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ahmedabad Building Collapses : गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad)शहर में सोमवार को सुबह तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत (One person died due to the collapse of a three-storey dilapidated building) हो गई पुलिस ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि पांच अन्य लोगों को मौके से बचाया गया है नवरंगपुरा के पुलिस निरीक्षक ए. ए. देसाई (Police Inspector AA Desai) ने बताया कि मीठाखाई गाम इलाके में लगभग 60 साल पुरानी जर्जर इमारत सुबह करीब सात बजे ढह गई। पुलिस निरीक्षकने कहा कि ‘‘ ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे विनोद दकनिया (57) को पुलिस और दमकल की मदद से बेहोश अवस्था में बाहर निकाला गया। वह करीब दो घंटे तक मलबे में दबा पड़ा था।

 

Ahmedabad Building Collapses Video: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक व्यक्ति की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | LatestLY हिन्दी

 

हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया उन्होंने बताया कि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है दमकल विभाग के उप प्रमुख जयेश खड़िया ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे हुईआपात दमकल वाहन सहित 35 कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

About The Author