Ahmedabad Building Collapses : अहमदाबाद में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, हादसे में एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/F0rBwurWIAArvfz-1024x461.jpg)
Ahmedabad Building Collapses : गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad)शहर में सोमवार को सुबह तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत (One person died due to the collapse of a three-storey dilapidated building) हो गई पुलिस ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि पांच अन्य लोगों को मौके से बचाया गया है नवरंगपुरा के पुलिस निरीक्षक ए. ए. देसाई (Police Inspector AA Desai) ने बताया कि मीठाखाई गाम इलाके में लगभग 60 साल पुरानी जर्जर इमारत सुबह करीब सात बजे ढह गई। पुलिस निरीक्षकने कहा कि ‘‘ ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे विनोद दकनिया (57) को पुलिस और दमकल की मदद से बेहोश अवस्था में बाहर निकाला गया। वह करीब दो घंटे तक मलबे में दबा पड़ा था।
हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया उन्होंने बताया कि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है दमकल विभाग के उप प्रमुख जयेश खड़िया ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे हुईआपात दमकल वाहन सहित 35 कर्मियों को मौके पर भेजा गया।
3-storey building collapses in Ahmedabad. A person died after a three-storey building collapsed in Gujarat's Ahmedabad. Few others sustained injuries but were successfully rescued. The incident took place in the #Mithakhaliarea of Ahmedabad. #Gujrat #Ahmedabad #BuildingCollapsed pic.twitter.com/CnsAwQ3IM0
— E Global news (@eglobalnews23) July 10, 2023