Naxal Attack Chhattisgarh: बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद, 15 घायल

Naxal Attack Chhattisgarh: बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं, 15 जवान घायल हैं।

Naxal Attack Chhattisgarh: बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं, 15 जवान घायल हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही जगह है, जहां 2021 में 23 जवानों की जान गई थी।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने टेकुलगुडम कैंप पर मंगलवार सुबह अचानक से हमला कर दिया। इस घटना में कुल 18 जवान घायल हुए, जिसमें से तीन जवान बलिदान हो गए। घायल जवानों को चोपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है।

घायल जवानों ने बताया कि सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों आज ही नया कैंप खोला है। कैंप के पास जोनागुडा-अलीगुडा की ओर एसटीएफ और डीआरजी के जवान गस्त सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान माओवादी ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये।

जवान बलिदान
आरक्षक देवन सी, 201 कोबरा
आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

घायलों की सूची
लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा
खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews