पीएम की सभा के लिए बनाये गए 3 मंच : सभा में शामिल होने ये चीजें लेकर न जाएं साइंस कॉलेज
रायपुर। पीएम मोदी की सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में तीन मंच तैयार किये गए हैं। एक मुख्य मंच में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता बैठेंगे। दूसरा छोटा मंच प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए बनाया जा रहा है। वहीं तीसरा छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रहेगा।
छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में होगा स्वागत
बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। सभा स्थल पर वीआईपी, मीडिया और आम लोगों के पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए जा रहे हैं। कड़ी जांच के बाद पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में साइंस कॉलेज ग्राउंड जाएंगे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रभातफेरी निकालकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है।
अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया गया कि पीएम करीब 76 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी साइंस कालेज मैदान से रायपुर- विशाखापट्टनम इकानामी कॉरिडोर की तीन अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं करीब साढ़े 4 हजार करोड़ की हैं।
बताया गया कि कोरबा में एलपीजी की बाटलिंग प्लांट, और खरियार रोड तक व केंवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत के तहत नये कार्ड का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, और वीके सिंह के अलावा सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी
सभा में जाते समय रखें सावधानी
साइंस कॉलेज मैदान पर 7 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम है जिस हेतु आमजनों को सुबह 9 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। जीई रोड की ओर से आमजन डोम (पंडाल) में प्रवेश करेंगे। इस दौरान वहां सुरक्षा में जुटे जवान जांच करेंगे। प्रवेश के वक्त किसी के पास अनावश्यक समान रहा तो उसे रोक दिया जाएगा। सामान बाहर रखकर आना होगा।
साइंस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोग कोई भी थैला एवं अनावश्यक सामान लेकर ना आये। और यदि ऐसा कोई सामान रखें हो तो उसे अपने वाहन में ही छोड़ दें। अन्यथा कार्यक्रम स्थल के गेट से सामान के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रखें कि कोई ज्वलनशील वस्तु (माचिस, लाइटर आदि), पिट्ठू बैग, झोला, थैला, सिगरेट-बीड़ी, गुटखा पैकेट बंद खाद्य सामग्री लेकर ना जाएं।
रायपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के नाम पर तगड़ी व्यवस्था कर रखी है। आसपास के 3 किलोमीटर के अंदर रहने वाले तमाम लोगों के घर-घर जाकर पूछताछ की जा रही है। मसलन कितने सदस्य हैं कोई आदतन बदमाश या बाहरी संदिग्ध तो नहीं है। चार थाना क्षेत्रों क्रमशः आमानाका, डीडी नगर, आजाद चौक, एवं पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रों से सभा स्थल घिरा है। लिहाजा विशेष खुफिया जांच अभियान चलाया गया है।
इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 07 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे के मौके पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने सभा स्थल आने के लिए रोड और पार्किंग व्यवस्था का रूट मैप जारी किया है :
बहरहाल अनुमान है कि लोग भीड़- भाड़ एवं प्रवेश द्वार पर लाइन लगाने से बचने सभा स्थल पर 2 घंटे पूर्व यानी सुबह 8- 8:30 बजे से जुटने लगेगे। ऐसे लोगों की दूसरी मंशा आमसभा में आगे की कुर्सियों पर बैठने की भी व्यवस्था है, जिससे मंच स्पष्ट दिखाई दे।