Jaipur Basement Death: अब जयपुर में बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत, मृतकों में बच्चा भी शामिल

Jaipur Basement Death: अब जयपुर में बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत, इंडस्ट्रियल एरिया की घटना, मृतकों में बच्चा भी शामिल।

जयपुर (Jaipur Basement Death)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से कोचिंग के तीन छात्रों की मौत हुई थी। ऐसा ही हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है।

घटनाक्रम जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया का है। यहां एक फैक्टरी के बेसमेंट में मजदूर परिवार रहता था। रात में बेसमेंट में पानी भरने से एक मजदूर, उसके मासूम बेटे और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई।

जयपुर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया। भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है।

जयपुर में भारी बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त
जयपुर समेत राजस्थान के बड़े हिस्से में भारी बारिश हो रही है।
जयपुर में रात से जारी बारिश के बाद सड़कें लबालब भरी हैं।
जयपुर से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
एयरपोर्ट पर पानी भरने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है।
सुबह एक स्कूल वैन सड़क पर बने गड्ढे में फंसी। बड़ा हादसा टला।

राजस्थान में बारिश का दौर जारी
मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान में बारिश का दौर जारी है, जहां बुधवार (31 जुलाई) को करौली में सबसे अधिक बारिश हुई। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई। इस दौरान करौली में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर वर्षा हुई। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गडरा रोड में 32.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

शेखावाटी में जलभराव
फतेहपुर में बारिश के चलते मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली, मण्डावा रोड अंडरपास पुलिया सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया। पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास घरों में पानी भर गया। वहीं, सारनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए लगाया गया डोम भी पानी में गिर गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews