Chhattisgarh: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक महिला नक्सली पर था 1 लाख का इनाम..

Chhattisgarh Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सुकमा। Naxalite Surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो महिलाओं सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था।
सुकमा पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले में दो महिलाओं सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से एक महिला पर एक लाख रुपये का इनाम था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने नक्सलियों की अमानवीय और खोखली विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए शनिवार शाम यहां पुलिस और सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों की पहचान दूधी सुकड़ी (53), दूधी देवे (38) और माड़वी हड़मा (26) के रूप में की गई है। इनमें से दूधी देवे पर एक लाख रुपये का इनाम था।