Mon. Sep 15th, 2025

वेस्टइंडीज बराबरी, भारत सीरीज जीतने उतरेंगे आज बारबडोस में

बारबडोस में दूसरा वन डे शनि को

वेस्टइंडीज। वेस्टइंडीज व भारत के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। कमजोर वेस्टइंडीज को पीट भारत सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश में होगा तो वही मेजबान सीरीज 1-1 पर आना चाहेगा।

ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में जीत हासिल कर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। वह शनिवार को इस फिराक में रहेगा कि वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में भी शिकस्त दे स्कोर 2-0 पर ले जाकर सीरीज पहले ही हथिया ली जाये। उसकी भरपूर कोशिश रहेगी कि दूसरा मैच भी जीत कर एहतियात कायम कर ले। बावजूद भारत नए खिलाड़ियों के संग बेरिंग क्रम में फिर प्रयोग कर सकता है। दरअसल उसके पास मौका है कि वेस्टइंडीज की कमजोरी को भुनाकर अपनी बेंटिग लाइनअप को दुरस्त कर ले। वजह उसे फिर इतनी आसान राह आने वाले अन्य सीरीज के मैचों में नहीं मिलेगी। शायद जीत को तय मानकर भारत ऐसा कर रहा है।

बहरहाल मेजबान वेस्टइंडीज पिछले वनडे हार का बदला लेने उतरेगी। हालांकि जीतने के लिए उसे रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, हार्दिक जैसे गेंदबाजों से पार पाना होगा।

पहले वनडे में ईशान ने प्रभावित किया था, जिन्होंने अर्धशतक बनाने के पूर्व अच्छी विकेटकीपिंग की थी। तो गिल ने निराशा किया था। स्पिनर कुलदीप, जडेजा ने मिलकर 10 में से 7 विकेट छीन लिए थे। खैर, माना जा रहा है कि बारबडोस की पिच पर भी कुलदीप फिर दम दिखाएगे। तो जाडेजा भी पीछे नहीं रहेंगे। बारबडोस की पिच भी टर्न लेगी ऐसा वहां के सूत्र बता रहें हैं।

About The Author