Sun. Jul 6th, 2025

Train canceled 2023 : अमरकंटक एक्स ट्रेन इटारसी तक ही, भोपाल की जगह इटारसी से दुर्ग वापसी आएगी ट्रेन

Train canceled 2023 :

Train canceled 2023 :

Train canceled 2023 : 28 ट्रेनें रद्द, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक यात्रियों को होगी परेशानी

Train canceled 2023 : दुर्ग-भोपाल चलने वाले नियमित ट्रेन अमरकंटक 8 दिसंबर तक भोपाल से  Train canceled 2023 पहले इटारसी तक ही चलेगी। इसी तरह भोपाल की जगह इटारसी-दुर्ग आएगी। वह भी परिवर्तित मार्ग से।

रेलवे के अनुसार बिलासपुर शहडोल रूट पर मेगा ब्लाक लगने के कारण कल 24 नवंबर से दुर्ग रायपुर से भोपाल की ओर एवं 27 नवंबर से भोपाल की ओर एवं 27 नवंबर से भोपाल की ओर से आने वाली 32 गाड़ियां ट्रेन रद्द रहेगी। इस बीच कुछ का रूट बदला गया है। चंदिया रोड स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 2 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। लिहाजा 28 ट्रेनें रद्द होने जा रही है। इसी तरह बुदनी -बरखेड़ा घाट सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक मेगा ब्लाक घोषित किया गया है। इस क्रम में दुर्ग -भोपाल अमरकंटक यात्री परेशान होंगे। जो इटारसी तक ही चलेगी। यात्रिओं को इटारसी से आगे जाने या भोपाल से इटारसी पहुंचने अलग इंतजाम स्वयं करना पड़ेगा।

उधर ट्रेनों के प्रभावित होने के मध्य छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 25 नवंबर को तो रूट हो गई है। दुर्ग -नौतवना में वेटिंग 100 पर चल रहा है। गोंदिया-बरौनी भी 24 से 4 दिसंबर तक रद्द रहेगी। बरौनी-गोदिया 25 से 5 दिसंबर तक रदद् है। उधर बिलासपुर- इंदौर एवं इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चल रही है। झारसुगुड़ा- गोंदिया मेन पैसेंजर की समय सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सुबह 7बजकर 10 की जगह 7बजकर 20 पर रवाना होगी।

(लेखक डॉ.विजय )

About The Author