Sikkim Flash Floods : सिक्किम से निकाले गए 26 छात्र, मेघालय ने जारी की हेल्पलाइन

Sikkim Flash Floods : सिक्किम बाढ़ विभिषिका में फंसे छात्रों को बाहर निकलाने का काम शुरू हो गया है। सिक्किम से मेघालय के छात्रों को निकाला जा रहा है।
Sikkim Flash Floods : सिक्किम बाढ़ विभिषिका में फंसे छात्रों को बाहर निकलाने का काम शुरू हो गया है। सिक्किम से मेघालय के छात्रों को निकाला जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया है कि 26 छात्रों को शिलांग लाया जा रहा है। इन छात्रों को बाढ़ प्रभावित इलाके से एक बस लेकर निकल चुकी है। ये सभी छात्र असम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि सिक्किम बाढ़ में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए बताया पर कहा कि मेघालय के 26 छात्रों को लेकर बस कल शाम सिलीगुड़ी के रास्ते सिक्किम के मजीतर से रवाना हुई, बस कोकराझार को पार कर गई है और शिलांग की ओर आ रही है। छात्रों को सुरक्षित देखकर खुशी हुई।
मेघालय सरकार ने छात्रों की निकासी प्रक्रिया तब शुरू की जब सिक्किम में पढ़ने वाले छात्रों ने गुरुवार को राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण घर वापस लौटने के लिए श्री संगमा से संपर्क किया था। मेघालय सरकार ने शुक्रवार को सिक्किम में फंसे छात्रों और नागरिकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन: 1800 345 3644 सक्रिय की।