Corona Update : कोरोना से छत्तीसगढ़ में मचा कोहराम… एक्टिव केस के बड़े आंकड़े
![Corona Alert](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/01/f526c578-175d-468a-90e2-6899bfefe399-1024x576.jpeg)
Corona Alert : प्रदेश में कोरोना से 31 लोग स्वस्थ हुए। सभी का घरों में इलाज चल रहा था। दूसरी ओर रायपुर में 11 समेत प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं।
Corona Alert : प्रदेश में कोरोना से 31 लोग स्वस्थ हुए। सभी का घरों में इलाज चल रहा था। दूसरी ओर रायपुर में 11 समेत प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। इस सीजन में 24 घंटे में मरीजों से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। (corona cases in cg) रायगढ़ में 5, कांकेर में 3, दुर्ग में 2, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा व सुकमा में एक-एक मरीज मिले हैं।
कुल 4182 सैंपलों की जांच की गई। इस तरह संक्रमण दर 0.57 फीसदी रही। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 131 रह गई है। (corona alert) रायपुर में सबसे ज्यादा 40, रायगढ़ में 33 व दुर्ग में 26, कोरिया में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार सैंपलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, लेकिन कई दिन कम लोग सैंपल देने आते हैं।(corona alert in cg) रविवार को कम जांच व सैंपलिंग का ट्रेंड रहा है।