Wed. Oct 15th, 2025

Bihar Sixth Phase : बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत हुई वोटिंग, 8 सीटों पर मतदान जारी

loksabha election

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में शनिवार को छठे चरण की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 14,872 बूथों की स्थापना की गई है।

Bihar Lok Sabha Election 2024: छठे चरण के जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद होने वाला है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण से, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद, वैशाली से वीणा देवी और विजय कुमार शुक्ला ऊर्फ मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह के नाम सम्मिलित हैं। वहीं, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार एवं दीपक यादव और सिवान में जदयू की विजय लक्ष्मी, अवध बिहारी चौधरी एवं निर्दलीय हेना शहाब प्रमुख लड़ाके हैं।

Bihar Sixth Phase Voting : बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने डाला वोट
Lok Sabha Election Sixth Phase : पूर्वी चंपारण लोकसभा के रघुनाथपुर के बूथ संख्या 203 पर अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान।

Bihar Sixth Phase Voting : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डाला वोट
Lok Sabha Election Six Phase Voting : महाराजगंज विधान सभा के बूथ संख्या 34 पर मतदान कर बाहर निकलते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

Bihar Sixth Phase Voting : बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election : बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। महाराजगंज में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, गोपालगंज का प्रातः 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 22.61 प्रतिशत रहा।

About The Author