Sun. Sep 14th, 2025

राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 22 किलो मादक पदार्थ जप्त

CG NEWS: राजनांदगांव ।

CG NEWS: राजनांदगांव ।

CG NEWS: राजनांदगांव । प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस पूरे एक्शन मूड में आ गई है। पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलता मिल रही है ।

राजनांदगांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी करवाई की गयी है, जिसमे तीन आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से ब्रिकी करने हेतु रखे 22 किलो 664 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्दे नजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे जिस अभियान के तहत आज आरोपी- मोहित पटेल उम्र 23 वर्ष तथा प्रवीण मेवाड़ा उम्र 22 वर्ष एवम विवेक तिवारी उम्र 22 वर्ष साकिन थाना पांडेसारा जिला सूरत (गुजरात) के पास से 22 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसके कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट पर कर्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।

About The Author