Delhi News: दिल्ली में जारी रहेगी 200 यूनिट फ्री बिजली योजना, किसानों को भी मिलता रहेगा लाभ
![200 units free electricity scheme will continue in Delhi](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-07-at-5.19.21-PM-1024x576.jpeg)
Delhi News: दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर फ्री बिजली मिलती रहेगी।
Delhi News: नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई वर्षों से 200 यूनिट तक की बिजली फ्री मिल रही है। अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इस योजना को जारी रखने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की आज हुई कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी। इसके साथ ही 400 यूनिट तक की बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को केवल आधा बिल ही भरना पड़ेगा।
कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल चाहते थे कि दिल्ली सरकार की यह जनहितकारी योजना रोक दी जाए। लेकिन हमने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार जो वादा कर दिया, उसे वह किसी भी तरह पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट तक के बिजली बिल जीरो और 400 यूनिट तक के आधे बिल वाली योजना को 2024-25 के वित्त वर्ष में भी बढ़ाने का फैसला लिया है।
दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है।
बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था – अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं… https://t.co/sZ53BnU2cp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 7, 2024
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है।”
उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था – अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं।