Wed. Sep 17th, 2025

कटोरी नागोरी कन्या आश्रम की 20 छात्राएं हुईं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल दाखिल

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कन्या छात्रावासों में खराब मध्याहन भोजन परोसे जाने से कई बच्चों की तबियत बच्चों की बिगड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला अब जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के के ग्राम कटोरी से सामने आया है। जहां नगोई कन्या आश्रम में पढ़ाई करने वाली कक्षा पहली से पांचवी तक की लगभग 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं है।

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कटोरी स्थित नगोई कन्या आश्रम में पढ़ने वाली लगभग 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। छात्रावास में खाना खाने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उल्टी व दस्त की समस्या होने लगी।

सभी छात्राओं को तुरंत काठगोधा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक, आज भोजन के बाद अचानक इन सभी बच्चों की तबियत बिगड़ गई और उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी। घटना के बाद सभी बच्चों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से काठगोधा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना कन्या छात्रावासों में खराब मध्याहन भोजन की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

About The Author