Wed. Oct 15th, 2025

जैसलमेर बस हादसे से 20 लोगो की मौत, मुआवजे का ऐलान

Karnataka Road Accident:

जैसलमेर में हुए दर्दनाक बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निजी बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में कई यात्री सवार थे। आग इतनी भयावह थी कि इस बस में सवार लोगों को बाहर निकलने तक का समय नहीं मिल सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में सवार 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। वह खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया पीड़ादायक

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को पीड़ादायक बताया। उन्होंने एक्स पर इस हादसे के बारे में लिखा, “जैसलमेर, राजस्थान में एक बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

 

 

पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर कहा कि मैं व्यथित हूं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंंत्री कार्यकाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इसके अलावा मुआवजे का ऐलान करते हुए पोस्ट में आगे लिखा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

About The Author