दिल्ली और भोपाल से 2 आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने ISIS से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. भोपाल और दिल्ली से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों का मानना है कि इसका संबंध पाकिस्तान के ISI से हो सकता है. पुलिस दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके प्लान और आतंकी नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शुक्रवार को ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये आतंकी फिदायीन (suicide attack) हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे.
दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है और दूसरा आतंकी मध्यप्रदेश का है. दोनों आतंकियों के नाम अदनान हैं. दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आतंकी को सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया, जबकि मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए आतंकी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है.
ISIS से जुड़े हैं आतंकी
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी ISIS से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से उनके नेटवर्क और साजिश की जानकारी लेने के लिए पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने आगे कहा कि इन दोनों गिरफ्तारियों से दिल्ली में एक बड़े संभावित हमले को टाल दिया गया है.
जांच एजेंसियां कर रही हैं जांच
रिपोर्टों के मुताबिक, जांच एजेंसियां अब भी पूरे नेटवर्क का पता लगाने और अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके प्लान और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से उनके संबंधों के बारे में पता लगाया जा सके.
अधिकारियों का मानना है कि पकड़ा गया मॉड्यूल ISIS से प्रेरित है और इसका संबंध पाकिस्तान की ISI से हो सकता है, जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट की आड़ में ऐसे नेटवर्क चलाती है.

