Jammu Kashmir में दो आतंकी घटनाएं, शोपियां में BJP नेता को मारी गोली

Jammu and Kashmir

Jammu Kashmir: आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता को निशाना बनाया है। जानाकरी के मुताबिक इस हमले में अब तक तीन लोगों के घायल हुए हैं।

अनंतनाग : Jammu-Kashmir News: केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने तांडव मचाने की नापाक साजिश रची और आज शोपियां और अनंतनाग में आतंकी हमले की घटनाओं को अंजाम देकर खौफ फैलाने का दुस्साहस किया है। आतंकियों ने अनंतनाग में जयपुर निवासी महिला फरहा और पत्नी तबरेज को गोली मारकर घायल कर दिया।

इतना ही नहीं, शोपियां के हीरपोरा में आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच पर गोलीबारी की, जिसके चलते सरपंच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उनकी पहचान ऐजाज़ अहमद के रूप में हुई है। इस मामले में कश्मीर पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आतंकियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बीजेपी नेता को मारी थी गोली
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पूर्व सरपंच को गोली मारकर घायल कर दिया था। बताया जा रहा है कि अब उनकी मौत भी हो गई, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

आईजीपी कश्मीर ने कहा कि निहत्थे लोगों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को नहीं रोक सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ एक साथ जारी रहेगा।

महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
आतंकी हमले की घटना पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की और एक एक्स पोस्ट में कहा कि हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हीरपोरा में एक पूर्व सरपंच पर हमला हुआ।महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इन हमलों का समय चिंता का विषय है, जहां दक्षिण कश्मीर में बिना किसी कारण के चुनाव में देरी किया गया। यह चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विशेष रूप से भारत सरकार लगातार यहां सामान्य स्थिति के दावे कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews