कोटा में फिर 2 मेधावी विद्यार्थी ने खुदकुशी की

जिलाधीश कोटा ने संबंधित प्रशिक्षण केंद्र प्रतिबंधित कराया- सील की
जयपुर। कोटा राजस्थान के 2 कोचिंग संस्थाओं के 2 छात्रों ने रविवार को वीकली टेस्ट में फेल होने पर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वहां के जिलाधीश ने दोनों संस्थानों को अस्थायी तौर पर सील कर दिया है।
गौरतलब है कि कोटा, राजस्थान का बहुचर्चित शहर है जहां देशभर के हजारों मेधावी विद्यार्थी श्रेष्ठ इंजीनियरिंग, मेडिकल संस्थाओं में प्रवेश हेतु, प्रवेश परीक्षा बाबत प्रशिक्षण लेने आते हैं। कोटा के उक्त दो संस्थाओं द्वारा हर दो दिन बाद टेस्ट लिए जाने का आरोप है जिसमें कम स्कोर आने या फेल होने के चलते दवाब में 2 मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी जान दे दी। एक पंखे पर फांसी पर लटक गया तो दूसरे ने 6 मंजिला छात्रावास के ऊपर से कूद कर जान दे दी। विद्यार्थी पालकों द्वारा ट्रेनिंग हेतु लाखों का शुल्क देने की वजह से पहले ही दवाब, तनाव में होते हैं। खुद को सम्हाल नहीं पाते।
कोटा जिलाधीश ने घटना बाद दोनों संबंधित संस्थाओं को प्रतिबंधित कर सील करवा दिया है। संस्था प्रमुखों, प्रबंधकों से पूछताछ जारी है। इस वर्ष अब तक 24 से अधिक विद्यार्थी कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं।
बहरहाल ई. ग्लोबल न्यूज इन ने हफ्ते भर पूर्व अपनी एक रिपोर्ट में कोटा में विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या की बढ़ती संख्या पर ध्यान आकर्षण करते हुए लिखा था कि कोटा में तमाम प्रशिक्षण केंद्रों को बंद करवा देना चाहिए। युवा वहां पहुंचते ही दबाव में आ जा रहे हैं। शासन- प्रशासन को आनन-फानन में कोटा शहर जिला में मौजूद तमाम प्रशिक्षण संस्थाओं को बंद करवा देना चाहिए अन्यथा सुप्रीम कोर्ट स्वयं संज्ञान लें।