Fraud : लॉटरी का झांसा देकर महिला से ठग लिए लाखों रुपए, पीड़िता ने थाने में की शिकायत

Victim of Fraud: कोनी सेमरताल निवासी महिला को 25 लाख रुपए की इनामी लाटरी लगने का झांसा देकर गांव के ही युवक ने 2 लाख की ठगी कर ली।

बिलासपुर/ Chhattisgarh News: कोनी सेमरताल निवासी महिला को 25 लाख रुपए की इनामी लाटरी लगने का झांसा देकर गांव के ही युवक ने 2 लाख की ठगी कर ली। ठगी का शिकार महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत करानी चाही लेकिन स्टाफ ने आश्वासन देकर चलता कर दिया। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

कोनी सेमरताल निवासी शिवकुमारी सूर्यवंशी ने अपने दिए शिकायत आवेदन के माध्यम से बताया कि 7 माह पूर्व घर में गांव के तीन युवक पहुंचे। तीनों ही युवक इंद्रजीत सूर्यवंशी पिता जुठेल, गोरेलाल सूर्यवंशी पिता राजा राम व बसदेव सूर्यवंशी पिता सोनसाय ने 7 माह पूर्व 25 लाख की इनामी लाटरी लगने का झांसा दिया था। शिवकुमारी को झांसा देकर युवकों ने 7 माह पूर्व आरोपियों ने पहले झांसा देकर 19 अगस्त से कुछ माह के अंदर 2 लाख रुपए जमा कराने की बात कही थी।

इनाम के लालच में महिला ने विभिन्न किस्त में 2 लाख रुपए दे दिया। रुपए देने के बाद भी जब इनाम की राशि नहीं मिली और दिए रुपए भी आरोपियों ने लौटाने से इंकार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने कोनी थाने तीन बार पहुंची व आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग की। हर बार कोनी पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देकर शिवकुमारी सूर्यवंशी को लौटा दिया करते थे। पीड़िता ने आजाद युवा संगठन के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews