Tue. Sep 16th, 2025

शिमला स्लाटर हाउस लैंडस्लाइड में 2 की मौत, एक की सिर्फ गर्दन मिली, धड़ की तलाश जारी

हिमाचल के शिमला में मंगलवार को स्लाटर हाउस ढह गया। देर रात तक चले राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एक व्यक्ति का शव और दूसरे का सिर बरामद कर लिया गया था। मगर, धड़ का सुराग नहीं लग पाया। पहाड़ी से लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज मृतक के धड़ (शरीर) की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्लाटर हाउस मैनेजर सोन और वर्कर राजू कैश लेने जैसे ही इसके भीतर गए, उसके चंद सेकेंड के भीतर स्लाटर हाउस सहित पांच-छह मकान भी ताश के पत्तों की तरह ढह कर नाले में गिरे। इस घटना से जुड़े लाइव वीडियो को देखकर हर कोई सहम गया है।

पहले खाली कराए जा चुके थे मकान: DC
DC शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जो मकान गिरे हैं, उन्हें एहतियातन पहले ही खाली करवा दिया गया था। मौके पर चार-पांच और घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। यहां से 15 परिवारों को अंबेडकर भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।

MC का स्लाटर हाउस जमीदोंज
कृष्णानगर में नगर निगम शिमला (MC) का इकलौता स्लाटर हाउस चल रहा था। अब यह ढह गया है। ऐसे में MC को भी इसका विकल्प खोजना होगा। MC ने मई 2014 में ही यहां आधुनिक स्लाटर हाउस के निर्माण पर करीब 28 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

CM और नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुंचे
कृष्णानगर में इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष भी देर शाम स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। CM ने जिला प्रशासन और नगर निगम को खाली कराए गए घरों के लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About The Author