Raipur Crime News : पुलिस को चकमा दे, कोर्ट परिसर एवं गोल बाजार थाना से 2 आरोपी फरार

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर एवं गोल बाजार थाना Raipur Crime News क्षेत्र अंतर्गत डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से अलग-अलग 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 244 तहत अपराध पंजीबध्द किया है।
सिविल लाइंस थाना मामला में 4 दिसंबर को ; पाक्सो एक्ट का आरोपी प्रमेश उर्फ मोन मारकंडे को पेशी हेतु कोर्ट लाया गया था। पेशी बाद लॉकअप में छोड़ने के लिए लाया जा रहा था। कि पार्किंग स्थल पर भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी हथकड़ी हथेली से खिसका कर भाग भाग खड़ा हुआ हैं। दूसरे मामले में गोल बाजार थाना अंतर्गत डीकेएस तीन बंदियों के साथ इलाज के लिए देवी प्रसाद बंछोर को भी लाया गया था। उपचार के दौरान डीडी थाना प्रहरी को चकमा देकर आरोपी देवी प्रसाद बंछोर फरार हो गया है।
(लेखक डॉ. विजय)