Tue. Jul 22nd, 2025

वेस्टइंडीज -खोने को कुछ नहीं, भारत ट्राफी बचाने की चुनौती

गुरुवार को पहला वनडे

वेस्टइंडीज। भारत और वेस्टइंडीज के मध्य गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज ब्रिजटाउन में शुरू हो रही है। वेस्टइंडीज के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जबकि भारत के पास ट्राफी बचाए रखने की कमजोर चुनौती।

टेस्ट सीरीज में 1-0 से वेस्टइंडीज को उसके घर पर मात देने वाले भारत के समक्ष अब वनडे सीरीज की पूर्व में जीती ट्राफी बचाए रखने की कमजोर चुनौती रहेगी। कमजोर इसलिए कि वेस्टइंडीज अपने नाम ख्याती (पूर्व) अनुरूप प्रदर्शन इन दिनों नहीं कर पा रही है।

गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। जो पहली मर्तबा भले हो पर उसके वर्तमान स्थिति की कहानी बताने पर्याप्त है। हत्तोसाहित वेस्टइंडीज के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। वह एकाध वनडे जीत ले तो बड़ी हैरानी व उपलब्ध होगी पर भारत के समक्ष पूर्व में उसके वेस्टइंडीज विरुद्ध जीती ट्रॉफी बचाए रखने की चुनौती है। वैसे बरसों-बरस हो गए जब वेस्टइंडीज-इंडिया को हरा नहीं पाई है।

भारतीय वन डे टीम फिलहाल अच्छे फार्म में हैं जिसके चलते उसके 3-0 से जीतने की संभावना है। कप्तान रोहित, गिल, यशस्वी, कोहली, जडेजा, रहाणे जैसे अच्छे दमदार खिलाड़ी हैं। जो किसी भी मैच का नक्शा पलटने की क्षमता रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत के पक्ष में सट्टेबाजों ने धन लगा दिया है। भाव 1-10 का चल रहा है। पहला मैच गुरुवार यानी आज शाम 7:00 बजे से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।

About The Author