Sat. Sep 13th, 2025

Deoghar Building Collapse : देवघर में पुराना मकान गिरने से एक की मौत, रेस्‍क्‍यू करने में जुटी NDRF

Deoghar Building Collapse झारखंड के देवघर में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। शहर के शिवगंगा तट से सटे सीता होटल के पास एक पुराना मकान ढह गया जिसमें चार लोगों के दबे होने की पुष्टि हुई है।

Deoghar Building Collapse : देवघर। देवघर शहर के शिवगंगा तट से सटे सीता होटल के पास सीताकांत झा का पुराना तीन मंजिला मकान के ऊपरी दो तल सुबह तेज आवाज के साथ ढह गए। मकान में किराएदार रह रहे थे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुट गई है।

चार लोगों के फंसे होने की पुष्टि हुई है। इनमें बिहार से सटे दर्दमारा का रहने वाला सुनील कुमार यादव, पत्नी सोनी देवी और पुत्र सत्यम कुमार और चाय दुकान चलाने वाली पूनम देवी, शामिल हैं। एक मह‍िला को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है वहीं एक पुरुष को भी बाहर निकाला गया, लेकिन अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई।

रेस्‍क्‍यू अपडेट…

रेस्क्यू टीम को पहली सफलता मिल गई है। सबसे अनुपमा देवी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। घटना में गंभीर रूप से घायल अनुपमा देवी का इलाज किया जा रहा है।

दूसरे नंबर पर अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी को निकाला गया, लेकि‍न अस्पताल में डॉक्टर ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया है। बाकी लोगों को निकालने के लिए टीम मौके पर जुटी है।

सुनील कुमार यादव निजी चालक है, जो किसी बैंक के अधिकारी की गाड़ी चलाता है। पूनम के दो बच्चों सुहानी और पीहू को लोगों ने पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था। घटनास्थल पर डीसी, एसपी और सांसद कैंप कर रहे हैं।

एम्बुलेंस, दमकल समेत कई टीमें मौके पर मौजूद
उपायुक्त विशाल सागर ने पुष्टि की है कि सीता होटल के समीप बहुमंजिला बिल्डिंग के गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है। बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

घटनास्‍थल पर भाजपा सांसद निश‍िकांत दुबे
इसके अलावा दंडाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस टीम, दमकल की टीम, और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इमारत के गिरने के कारण कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन द्वारा मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है, ताकि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जा सके।

About The Author