PM Kisaan Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त हुयी जारी

PM Kisaan Yojna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आज जारी कर दी है। जिसके बाद इस योजना के लाभार्थी किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि भी आ गई है।
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि योजनाशुरू किया था। इस योजना को किसानों के लिए शुरू किया गया था। इस योजना में सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता करते हैं। आज पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी। बता दें कि पीएम किसान योजना में किसानों को 6,000 रुपये की राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। पीएम मोदी ने 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि दी है। यह राशि सीबीडीटी यानि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जरिये ट्रांसफर की गई है।
इस तरह से चेक करें अपना लाभ…
1 सरकार जब भी योजना की राशि जारी करती है तो लाभार्थी किसानों को मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है। आप मैसेज के जरिेये आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिला है या नहीं।
2 अगर पीएम किसान योजना की किस्त से संबंधित कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आता है तो आप बैंक अकाउंट के पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। पासबुक एंट्री करवाने के बाद आप लेटेस्ट ट्रांजेक्शन के बारे में चेक कर सकते हैं।
3 एटीएम में जाकर आप मिनी स्टेटमेंट से भी चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में 16वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
अगर राशि अकाउंट में ना आये तो…
अगर पीएम किसान की राशि अकाउंट में नहीं आती है तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर मे भी कर सकते हैं।