Sun. Jul 13th, 2025

15 trains cancelled: 19 अगस्त से 12 सितंबर तक प्रभावित होगा परिचालन

CG Train Cancelled:

15 trains cancelled:  बिलासपुर रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों को विकास कार्यों के चलते रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण 19 अगस्त से 12 सितंबर तक परिचालन प्रभावित होगा।

15 trains cancelled:  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। SECR के झारसुगुड़ा स्टेशन में विकास कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। वहीं दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 7 के समय में बदलाव किया गया है।

दरअसल, विकास कार्य के चलते 19 अगस्त से 12 सितंबर तक परिचालन प्रभावित होगा। रद्द ट्रेनों में महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश जाने वाली ट्रेनें शामिल है।

रद्द ट्रेनें के नाम
हैदराबाद–रक्सौल, नांदेड़–संतरगाछी, मालदा–सूरत, पुणे–संतरगाछी

चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस (17007/17008)

टाटा–नेताजी सुभाष एक्सप्रेस (18109/18110)

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
कटक, सम्बलपुर, ईब होकर संचालित होगी

उत्कल एक्सप्रेस (पुरी–योगनगरी ऋषिकेश)

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288/13287)

राउरकेला और दुर्ग

विलंबित ट्रेनें

हावड़ा–सीएसएमटी, पुणे–हावड़ा, हटिया–एलटीटी, पटना–बिलासपुर आदि

About The Author