Train Accident : लोको पायलट की लापरवाही के चलते ट्रेन हादसे में 14 यात्रियों की गयी थी जान, मोबाइल पर देख रहे थे क्रिकेट

Train Accident : बीते साल आंध्रप्रदेश में लोको पायलट और सह लोको पायलट के लापरवाही के चलते ट्रेन हादसा हो गया था जिसमें 14 की मौत हो गयी। इस हादसे में अब एक अपडेट निकलकर सामने आया है।

भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 को जब दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर हुई तो उस वक्त एक ट्रेन के लोको पायलट और सह-पायलट मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। दोनों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ इस हादसे में 14 यात्रियों की जान चली गई थी। बता दें कि 29 अक्टूबर 2023 को शाम 7 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस घटना में 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। रेल मंत्री ने नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए शनिवार को आंध्र ट्रेन दुर्घटना का जिक्र किया, जिन पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है।

रेल मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश में हालिया त्रासदी ट्रेन ऑपरेटरों की पूर्ण एकाग्रता सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित करती है। हम ऐसे सिस्टम पेश कर रहे हैं जो विकर्षणों का पता लगाने में सक्षम हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पायलट और उनके सहायक पूरी तरह से अपनी ड्यूटी पर केंद्रित रहें।

हालांकि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन दुर्घटना के अगले दिन रेलवे अधिकारियों की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक को टक्कर के लिए जिम्मेदार पाया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो दोषपूर्ण तरीके से ऑटो सिग्नलों की अनदेखी की, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी भी जान चली गई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews