CG News : अवैध रेत- मुरुम परिवहन करते 14 हाईवा वहन जब्त

CG News :
CG News : खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रायपुर जिले में CG News कार्रवाई शुरू हो गई है। तत संदर्भ में गत रात्रि अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते 14 वाहनों (हाइवा) की जब्ती की गई है। जिसमें 10 हाईवा अवैध रेत एवं 4 हाइवा अवैध मुरुम परिवहन कर रहे हैं थे। जब्त वाहनों को क्रमशः तिल्दा, उपरवारा,मंदिर हसौद,अभनपुर खरोरा पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इन सब पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माना, जब्ती की कार्रवाई संबंधित क्षेत्र कि पुलिस कर रही है।