Thu. Jul 3rd, 2025

13 लाख किसानों को मिलेगा धान का बोनस, सीएम विष्णु देव साय ने दिया बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आएगी। राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3,716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान करने जा रहे हैं।

Bonus on MSP: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी को ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार के त्वरित निर्णय व की गई पहल की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आएगी। विकास के कई काम पांच सालों से रुके पड़े थे। अब रुके हुए काम पूरे होंगे।

साय ने बताया कि सरकार के गठन होते ही प्रथम कैबिनेट की बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। राज्य के किसानों से किये वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3,100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस‘ के अवसर पर हम राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3,716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान करने जा रहे हैं। उन्होंने अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रविधान किए जाने के बारे में भी जानकारी दी।

 

About The Author