‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड, PM मोदी किन मुद्दों पर दे रहे जानकारी?

Mann ki Baat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का रविवार (25 मई) को 122वां एपिसोड टेलीकास्ट हो रहा है। PM मोदी ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना और पाकिस्तान के झूठ पर बात कर रहे हैं।
विज्ञापन
Mann ki Baat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का रविवार (25 मई) को 122वां एपिसोड टेलीकास्ट हो रहा है। PM मोदी लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। एपिसोड में PM मोदी ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना और पाकिस्तान के झूठ पर जानकारी दे रहे हैं।
121वां एपिसोड में PM ने क्या कहा था
बता दें कि ‘मन की बात’ का 121वां एपिसोड 27 अप्रैल को प्रसारित हुआ था। पीएम मोदी ने एपिसोड में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी। PM मोदी ने जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री की बातें खास दिलचस्प और प्रेरणादायक हो सकती हैं।
22 भाषाओं में ‘मन की बात’
मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है। मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था।