Sat. Jul 5th, 2025

Lok Sabha Election: बस्तर सीट से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, इन्होंने जमा किया है पत्र

Lok Sabha Election

Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा में पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किया है।

रायपुर। Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा में पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया।

अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप व कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इधर लगातार टूट के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। जगदलपुर महापौर सफिरा साहू भाजपा में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जरूरी तैयारियां की जा रही है। केंद्रीय व राज्य सुरक्षा बलों के जवानों की कंपनियां बस्तर में पहुंच रही है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल काे होगा।

इन्होंने जमा किया है नामांकन पत्र

1- महेशराम कश्यप (भाजपा)

2- कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

3- नरेंद्र बुरका (हमर राज पार्टी)

4- कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)

5- आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)

6- फूलसिंग कचलाम (सीपीआइ)

7- शिवराम नाग (सर्व आदि दल)

8- सुंदर बघेल (निर्दलीय)

9- टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)

10- जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)

11- प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

12- राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी)

About The Author