Sat. Jul 5th, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे से रद्द रहेंगी 114 उड़ानें, तीन महीने यात्रियों को होगी असुविधा

FLIGHT

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हर रोज बड़ी संख्या में उड़ानें रहती हैं। आने वाले तीन महीनों में कुल 114 उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ गई है।

दिल्ली हवाई अड्डे से 114 उड़ानें रद्द रहेंगी। ये सभी उड़ानें अगले तीन महीनों तक रद्द रहेंगी। परिचालक डायल ने शुक्रवार को कहा कि रनवे को बेहतर बनाने के कार्यों हेतु रनवे बंद होने के कारण 15 जून से तीन महीने के लिए 114 उड़ानें रद्द रहेंगी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या कुल दैनिक उड़ानों का 7.5 प्रतिशत हैं।

रनवे पर चलेगा काम

रनवे आरडब्ल्यू 10/28 को बेहतर बनाने का कार्य अब 15 जून से 15 सितंबर तक किया जाएगा। रनवे पर विमानों की अधिक आवाजाही के कारण इस कार्य को मई में स्थगित कर दिया गया था। रनवे को सीएटी-तीन के अनुरूप बनाने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को उन्नत किया जाएगा, जिससे कोहरे के मौसम में कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान संचालन संभव हो सकेगा।

टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद

देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानों की आवाजाही होती है। आईजीआईए पर चार रनवे हैं – आरडब्ल्यू09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 11एल/29आर और आरडब्ल्यू 10/28 – और दो परिचालन टर्मिनल हैं – टी1 और टी3। टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।

रनवे को बनाया जा रहा और बेहतर

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने शुक्रवार को कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से तीन महीने के लिए चालू नहीं होगा। जयपुरियार ने एक कहा, ‘हम उस रनवे को और बेहतर करना चाहते हैं ताकि हमें आने वाली किसी भी समस्या से निजात मिल सके। विशेषकर कोहरे के मौसम के दौरान के लिए रनवे को और बेहतर किया जा रहा है।’

About The Author