Thu. Oct 16th, 2025

महिलाओं को 10 हजार, RJD पर प्रहार और योजनाओं की बौछार…PM मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

PM Modi Addressing Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव की आरजेडी पार्टी पर करारा प्रहार किया है.

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्घाटन किया. उन्होंने बिहार की महिलाओं को वर्चुअली संबोधित किया. इस पहल के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000-
10,000 रुपये भेजे जाएंगेअपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की गठबंधन से पहले की सरकार पर करारा प्रहार कियाउन्होंने अपने संबोधन में लालू यादव की आरजेडी पर हमला बोलाचलिए जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या क्याकहा?
नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सबका आशीर्वाद, हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
आज से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना शुरू की जा रही है. इस योजना से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं. अभी एक साथ इन सभी 75 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं.
दूसरी बात जो मेरे मन में आई, वो ये थी- अगर हमने 11 साल पहले, जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता, और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते, और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता,
तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है. आज ये जो 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है. केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 2 करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. उनकी मेहनत से गांव बदला है, समाज बदला है और परिवार का रुतबा भी बदला है.
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी अभियान, बैंक दीदी अभियान… ये सब भी आपके लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बना रहे हैं. हमारा एक ही लक्ष्य है. आपके सपने पूरे हों!
जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी, लालटेन का राज था, उस दौरान अराजकता और भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मार बिहार की महिलाओं ने ही झेली है.
वो दिन याद कीजिए जब बिहार की सड़कें टूटी-फूटी होती थीं, पुल-पुलिया का नामोनिशान नहीं था. तब सबसे ज्यादा तकलीफ किसे होती थी? बाढ़ में परेशानी इतनी बढ़ जाती थी कि गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीं, उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता था. इन कठिन परिस्थितियों से आपको बाहर निकालने के लिए हमारी सरकार ने दिन-रात काम किया है.
एक समय था, जब गांव में गैस का कनेक्शन एक बहुत बड़ा सपना होता था. माताएं-बहनें रसोई में खांस-खांस कर अपना जीवन बिताती थीं. फेफड़ों की बीमारी आम थी, यहां तक कि आंखों की रोशनी तक चली जाती थी. इन सबसे बचाने के लिए हम उज्ज्वला योजना लेकर आए और घर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया.
जब कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई नीति बनाती है, तो उसका फायदा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है. उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है.

About The Author