Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए खुशखबरी, 9 से 17 अप्रैल तक रहेगा 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

Chaitra Navratri 2024
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है. डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने सुविधाएं मुहैया कराई हैं।
Chaitra Navratri 2024 रायपुर। चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है. डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने सुविधाएं मुहैया कराई हैं। वे डोंगरगढ़ में पांच अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने जा रहे हैं। जिन्हें मिलाकर नवरात्र के वक्त 10 एक्सप्रेस ट्रेने रुकेंगी। जबकि तीन पैसेंजर भी चलेंगी।
गोंदिया -दुर्ग- गोंदिया मेमू लोकल ट्रेन को रायपुर तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह रायपुर डोंगरगढ़ तक 3 अतिरिक्त मेमू पैसेंजर चलाई जाएगी। यह आदेश 9 से 17 अप्रैल तक लागू रहेगा।
हर साल की तरह इस साल भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चैत्र नवरात्रि के दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दे रहा है। इन ट्रेनों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा। जिन ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा दी गई है उनमें बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे और रायपुर शामिल हैं। सिकंदराबाद की ट्रेनें, ये सभी ट्रेनें वापसी के दौरान भी रोकी जाएंगी।
दरअसल, चैत्र नवरात्र के दौरान प्रदेश भर से लाखों माता भक्त डोंगरगढ़ जाकर मां बमलेश्वरी का दर्शन करते हैं। हजारों लोग नंगे पांवों पैदल भी जाते हैं। शासन-प्रशासन इनके लिए डोंगरगढ़ मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर राहत शिविर लगाकर भोजन-पानी की व्यवस्था भी करता रहा है
बहरहाल, भक्तों की आस्था एवं मांग को देखते हुए इस बरस भी रेलवे सुविधा दे रहा है। पूर्व में पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ था। जिसमें से 5 और एक्सप्रेस ट्रेन जोड़ दी गई हैं। यानी अब 9 से 17 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोगरगढ़ में होगा।
धार्मिक नगरी जाने बस रूट भी है। आसपास के शहरों से बसें आना-जाना करती है। पर नवरात्र पर्व पर दर्जन भर से अधिक दीगर बस ऑपरेटरों ने भी परमिट के लिए आवेदन कर रखा है। अनुमान है कि आरटीओ, जिला प्रशासन श्रद्धालुओ की बड़ी संख्या को देखते हुए अनुमति दे दे। इस बीच प्राइवेट टैक्सी वालों ने भी ऑफर खोल दिया है। कार वाले 2500 से 3000 (हजार) रुपए ले जाना- लाना करेंगे। राजधानी से डोंगरगढ़ 106 किलोमीटर दूरी पर है। दुर्ग से 66 किलोमीटर, खैरागढ़ से 40 किलोमीटर, नांदगांव से 36 किलोमीटर, बिलासपुर से 225 किलोमीटर दूरी पर है। नवरात्र के दौरान वहां पूरे 10 दिन मेला लगता है। दूर-दराज के सैकड़ों फुटकर विक्रेता व्यवसाय के लिए पहुंचते हैं।