Chhattisgarh News : शंकराचार्य ने की मांग, कहा गौ माता को राष्ट्र माता दर्जा देने का करें वादा
Chhattisgarh News : जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रविवार को भिलाई में 10 मिनट के सांकेतिक धरने पर बैठे ।
Chhattisgarh News : ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रविवार को भिलाई में 10 मिनट के सांकेतिक धरने पर बैठे। जिसमें उनके दर्जनों अनुयायी शामिल हुए।
गौ-हत्या के विरोध में 10 मिनट का सांकेतिक धरना दिया
दरअसल शंकराचार्य गौ-हत्या के विरोध में और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को धरने पर बैठे। नंदनी रोड स्थित, छावनी चौक पर उन्होंने सांकेतिक धरना 10 मिनट का दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि अब उसी दल को सनातनी हिंदू चुनेगे जो घोषणा कर दे कि सत्ता में आने पर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देंगे साथ ही गौ-हत्या प्रतिबंधित करेंगे। कुछ दिनों पूर्व शंकराचार्य रायपुर में थे- तब भी उन्होंने यही मांग मीडिया की समक्ष उठाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के 100 करोड़ सनातनी की आवाज सरकार नही सुन रही है इसलिए अब इस बार कड़क होना पड़ रहा है। देश में राम जी आ गए हैं (उनका इशारा अयोध्या राम मंदिर था) लेकिन अब तक गौ-हत्या बंद नही हुई है। इस पर जल्द निर्णय कर गौ-हत्या प्रतिबंधित करने की घोषणा की जाए।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद देश के विभिन्न स्थानों पर अपने धार्मिक कार्यक्रम बाबत निकले हुए हैं
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों देश के विभिन्न स्थानों पर अपने धार्मिक कार्यक्रम बाबत निकले हुए हैं। उनके अनुयायी साथ चल रहे हैं। धरना में ज्योर्तिमठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी ज्योति मयानंद, धर्मेंद्र यादव, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, राजेश शुक्ला आदि पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि शंकराचार्य जहां-जहां जा रहे हैं वहां बड़ी संख्या में अनुयायी जुट रहें।