आज हम जानेंगे दुनिया में मौजूद कुछ सबसे महंगी चीज़ो के बारे में, जिसकी कीमत जानकर आप के भी उड़ सकते है होश
टैफिट स्टोन
एक ग्राम की कीमत 20,000 डॉलर यानी करीब 14 लाख रुपये
ट्राइटियम
एक ग्राम की कीमत 30,000 पाउंड यानी करीब साढ़े 26 लाख रुपये
हीरा
38 लाख से लेकर करीब सवा 75 लाख रुपये तक हो सकती है
कैलिफॉर्नियम-252
एक ग्राम की कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ से लेकर 19 करोड़ रुपये तक होती है
एंटीमैटर
1 ग्राम एंटीमैटर बनाने में करीब 43 लाख अरब रुपये लगते हैं. इतने रुपये में साढ़े 9 लाख किलो सोना आ सकता है