रूस यूक्रेन के बीच पिछले 500 दिनों से चल रहा युद्ध , युध्द को लेकर एक बड़ा दावा
रूस , यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है। 15 महीनों की इस जंग के दौरान दोनों देशों को खासा नुकसान हुआ है, मगर दोनों देश अपने-अपने नुकसान को लेकर सही दावा नहीं कर रहे है, रूस का कहना है कि इस युद्ध में उसके 6000 सैनिक मारे गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही। यूक्रेन युद्ध में अब तक रूस के 50 हजार सैनिकों की मौत हो चुकी है,यह सच्चाई एक नई स्टडी से सामने आयी है।
रूस और यूक्रेन के बीच इतने दिनों के इस युद्ध में न तो पुतिन की जीत हुई है और न ही जेलेंस्की की हार. ऐसे में दोनों देशों के बीच यह युद्ध कब तक चलेगा, यह कहना मुश्किल है. वहीं इस बीच जो एक बड़ी खबर सामने आई है. 500 दिनों की इस जंग में रूस के 50000 सैनिकों की मौत हुई है, एक स्टडी में इसका खुलासा किया गया है, बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी, जो अब तक जारी है. इस 8 जुलाई को यूक्रेन युद्ध के पूरे 500 दिन हो गए थे.
रूस यूक्रेन युद्ध के 500 दिन पूरे होने के बाद दो रशियन मीडिया आउटलेट्स (Mediazona and Meduza) ने जर्मनी यूनिवर्सिटी के डाटा साइनटिस्ट्स के साथ मिलकर एक स्टडी किया है, इस स्टडी के मुताबिक युक्रेन युद्ध में अब तक 50 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. मगर रूस का कहना है कि इस युद्ध में उसके केवल 6000 सैनिक मारे गए हैं. इस नई स्टडी में बताया गया है कि यूक्रेन युद्ध में मई 2023 तक 47000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. स्टडी के मुताबिक पिछले साल यानी कि 2022 में 25 हजार सैनिकों की मौत हुई थी।