Sat. May 10th, 2025

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, आयोजन समिति ने दी जानकारी

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़(chhattisgarh) में आगमन होने वाला है। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा सुनाएगें। जानकारी के अनुसार भिलाई (Bhiali) में अगले महीने उनकी कथा होनी है। बोलबम समिति के द्वारा यह आयोजन कराया जाएगा। हालाँकि उनके आगमन को लेकर कोई आधिकारी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भिलाई में हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार भी लगाएंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर के गुढ़ियारी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आए थे और छत्तीसगढ़ में दूसरी बार वह भिलाई में कथा कहने के लिए आ रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिलाई को वक्त दे दिए हैं। जिस तरह देश में भगवा धारी का झंडा लहरा रहे हैं इसी प्रकार भिलाई में भी भगवा ध्वज का परचम लहराएगा‌।

बोल बम समिति द्वारा कराया जा रहा है आयोजन
बोलबम समिति के अध्यक्ष व आयोजक दया सिंह ने बताया कि यह हनुमान कथा विशाल होगी और हनुमान कथा के साथ-साथ पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा। तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा कि 22 सितंबर से 27 सितंबर तक यह आयोजन हो सकता है। दया सिंह ने बताया कि अभी कार्यक्रम कहां पर होगा, यह जल्द तय हो जाएगा। यह कथा विशाल होगा। दया सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक बाबा का दरबार लगेगा। दोपहर से शाम तक हनुमंत कथा होगी।

About The Author