पंचायत चुनाव में ‘खूनी खेल’, 24 घंटे में 21 हत्याओं से दहला बंगाल, BJP ने बताया ममता को जिम्मेदार

West Bengal Panchayat Chunav: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई। इस दौरान शाम 5 बजे तक कुल 66.28 प्रतिशत मतदान हुए। वहीं, पश्चिम बंगाल में भयानक हिंसा का कहर भी देखने को मिला। पंचायत चुनाव के दौरान 21 हत्याएं हुईं, जिससे पूरा राज्य कांप उठा। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग अलग-अलग पार्टियों से थे।

वोटिंग के दौरान हुई हिंसा
पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान माहौल काफी खराब हो गया। चारों तरफ हिंसा से अफरातफरी मचने लगी। इस दौरान कुल 21 लोगों की मौत हुई, जिसमें टीएमसी के 10, बीजेपी के 3, कांग्रेस के 3 और CPIM के 2 कार्यकर्ता व अन्य शामिल थे।

सबसे पहले मुर्शिदाबाद से हिंसा की शुरुआत हुई। इस दौरान कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भीषण झड़प में एक की मौत हो गई। इसके बाद तो जैसे हिंसा ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। कूचविहार में बैलेट बॉक्स लूटने की घटना सामने आई। इससे नाराज मतदाताओं ने दिनहाटा के एक मतदान केंद्र पर बैलेट बॉक्स में आग लगा दी। फोलिमारी में भी भयानक हिंसा हुई। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, तो वहीं बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास को भी गोली मार दी गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। मालदा के गोपालपुर पंचायत के बालूटोला में तो कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच भयानक झड़प हुई। गोले-बम भी चलाए गए। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में तो खुलेआम बंदूकें लहाराई गईं। उम्मीदवार की जमकर पिटाई की गई तो वहीं एक बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या भी कर दी गई।

बीएसएफ ने क्या कहा?
बीएसएफ ने कहा है कि उन्हें संवेदनशील बूथ की लिस्ट ही नहीं दी गई थी। जहां-जहां पर बीएसएफ की तैनाती की गई थी, वहां पर कोई हिंसा नहीं हुई।

बीजेपी ने लगाया ममता पर आरोप
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘आज राज्य में जो हिंसा हो रही है, उसके लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं की गई? हम आज की हिंसा में मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ अदालत जाएंगे और घटना की विस्तृत जांच की मांग करेंगे।’ इससे पहले बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए टीएमसी पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था- पश्चिम बंगाल में कल 8 जुलाई को पंचायतों के लिए मतदान होना है, लेकिन टीएमसी के गुंडे पहले से ही बूथों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews