बाहरी सरकारी कर्मी एक दिन का अर्जित अवकाश 4 दिन की छुट्टी पर

सवैतनिक अवकाश, 16 को लौटेंगे

रायपुर। शासकीय विभागों दफ्तरों में कार्य करने वाले बाहरी प्रदेशों के कर्मचारी-अधिकारी एक दिन का अर्जित अवकाश लेकर 4 दिन की छुट्टी मनाने निकल पड़े हैं।

गौरतलब है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस मंगलवार 15 अगस्त को पड़ रहा है। ऐसे में यहां सरकारी कर्मी-अधिकारी जो खासकर अन्य प्रदेशों के हैं। उन्होंने सोमवार14अगस्त का एक दिन का अर्जित अवकाश ले लिया। ऐसे में उन्हें मुफ्त की 4 दिन की छुट्टी मिल गई है। दरअसल 12अगस्त शनिवार सरकारी तोहफे में मिली छुट्टी। दूसरा रविवार साप्ताहिक अवकाश 13 अगस्त को। तीसरा 14 अगस्त को एक दिनी अर्जित अवकाश। चौथा15अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्र दिवस का अवकाश। इस तरह 4 दिन सवैतनिक शानदार छुट्टी पाकर कर्मी घर जा चुके हैं। वे शुक्रवार शाम-देर रात की बसों-ट्रेनों से निकल शनिवार सुबह पूर्वान्ह तक घर पहुंच जायेगे। जहां शनि, रवि, सोम, मंगल (दिन में) को रहकर- मंगल 15 अगस्त को शाम-देर रात तक गाड़ी पकड़ 16 अगस्त सुबह-पूर्वान्ह पहुंच जायेगे। 16अगस्त को आजादी पर्व की खुमारी बरकरार रहेगी। लिहाजा ड्यूटी टाइम (10 बजे ) बाद भी पहुंच ड्यूटी ज्वाइन कर खानापूर्ति कर लेंगे। चूंकि अधिकारी भी ऐसा करते हैं। इसलिए ज्यादा रोक-टोक या पूछताछ नहीं होती। जबकि आमतौर पर (आपातकाल छोड़) सरकारी कर्मी को स्वतंत्रता दिवस समारोह अपने कार्यालय, हेड क्वार्टर में मनाते हुए- (अवकाश रहता है) रहना चाहिए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews