Hi Nanna: Nani ने दिखाई 30वीं फिल्म की झलक, मृणाल ठाकुर दिखीं खुश
Hi Nanna: फिल्म ‘दसरा’ (Dasara) से इस साल की शुरुआत में धमाका करने वाली (Hi Nanna)नेचुरल स्टार नानी (Natural Star Nani) अब अपनी 30वीं फिल्म लेकर आ रहे हैं। लंबे समय से दर्शक उनकी इस फिल्म की डिटेल का इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के साथ नानी ने अपनी 30वीं फिल्म की झलक शेयर की है। नानी ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है। फिल्म का टाइटल ‘हाय नन्ना’ (Hi Nanna) है और इसमें नानी के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर काफी अट्रैक्टिव है और नानी के फैंस का ध्यान खींच रहा है।
नेचुरल स्टार नानी का साउथ में काफी क्रेज है और उनकी फिल्मों का फैंस इंतजार करते हैं। इस साल की नानी ने धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म ‘दसरा’ में वे एक्शन अवतार में नजर आए थे और फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। मूवी में उनके अपोजिट कीर्ति सुरेश थीं। इसके बाद नानी की अगली फिल्म ‘नानी 30’ को लेकर क्रेज बना हुआ था।
पोस्टर से लग रही खास लव स्टोरी
नानी ने अपने सोशल अकाउंट पर ‘हे नन्ना’ का पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनके कंधों पर एक छोटी बच्ची बैठी नजर आ रही है। साथ ही मृणाल ठाकुर खड़ी हैं, जो काफी खुश नजर आ रही हैं। इसके साथ नानी ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘शी कॉल्स मी देट… नॉट दि लिटिल वन’। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म का 1 मिनिट 16 सैकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है।
First glimpse of Nani and Mrunal Thakur's film titled 'Hi Nanna' unveiled. The video shows a heartwarming story of a father-daughter bond. 'Hi Nanna' will release in theatres on December 21. The film directed by Shouryuv is Actor Nani's 30th film. #MrunalThakur #Nani30 #HiNanna pic.twitter.com/GKSws0rzS9
— E Global news (@eglobalnews23) July 13, 2023